नई दिल्ली: रेल में सफर करने वाले पैसेंजरों के लिए बड़ी खुशखबरी है| बता दे की रेलवे ने यात्रियों के लिए अनरिजर्व स्पेशल मेल और एक्सप्रेस ट्रेन अगले महीने यानी एक अप्रैल से अगली सूचना तक चलाई जाएगी| यात्री इसमे बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर सकते हैं|

आइए जानते हैं इन ट्रेनों के रूट, ठहराव के स्टेशन और तारीख

​दिल्ली से टुंडला

7 अप्रैल से दिल्ली से टुंडला के बीच नई ट्रेन चलेगी| ट्रेन दिल्ली से रात 1.25 बजे रवाना होगी और दोपहर में 12.25 बजे टुंडला पहुंचेगी| 10 अप्रैल से टुंडला से दिल्ली के लिए ट्रेन की शुरुआत होगी|

कानपुर से प्रतापगढ़

यह ट्रेन कानपुर से शाम 5.35 बजे प्रस्थान होगी और रात 11 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी|

अंबाला से नंगल डैम

होली के बीच अंबाला कैंट से नंगल डैम जाने वाले लोगों को स्पेशल ट्रेन का फायदा मिलेगा| यह ट्रेन 25 मार्च से 1 अप्रैल तक संचालित की जाएगी|

​कानपुर से टुंडला 

कानपुर से टुंडला चलने वाली है ट्रेन जो गोविंदपुर, पनकीधाम, भाउपुर, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद के रास्ते टुंडला पहुंचेगी| ट्रेन में सेकंड क्लास के अनारक्षित डिब्बे होंगे जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी|

कानपुर से ​फफूंद

9 अप्रैल से शुरू होगी कानपुर से फफूंद की ट्रेन मैथा, रोशनमऊ हाल्ट, रूरा, अम्बियापुर से होकर रोजाना चलाई जाएगी|

Show comments
Share.
Exit mobile version