केरल| ये घटना केरल की राजधानी तिरुअनंतपुरम के वेंगानूर की है जहां सातवीं क्लास में पढ़ने वाले  एक 12 साल के बच्चे को बाल सँवारने पर जिंदगी का सौदा करना पड़ा|

बच्चे का नाम शिवनारायण था, बताया जा रहा की इस बच्चे ने बालों को स्ट्रेट करने का एक वीडियो यूट्यूब पर देखा और  इसे खुद पर आजमाने की सोची| घर में अपने को एकांत देखकर बच्चे ने बालों में केरोसिन तेल लगा लिया और माचिस की एक जलती तिली से बालों को सीधा करने की कोशिश करने लगा| इसी दौरान उसके सिर में केरोसिन तेल ने आग पकड़ ली और वह बुरी तरह आग की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई|

आग की चपेट में आकर बच्चा चिल्लाने लगा वही घर में अकेली दादी ने  ने आसपास के लोगों को बुलाया| इन लोगों ने बच्चे को बाथरूम से निकाला फिर उसकी आग बुझाई और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन बीच में ही बच्चे ने अपना दम तोड़ दिया|

इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया के नुस्खों को बिना सोचे समझे न आजमाएं, खासकर बच्चों का ज्यादा ख्याल रखें|

Show comments
Share.
Exit mobile version