नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार की रात किराड़ी इलाके में लगी आग पर सत्तासीन आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। सरकार ने अग्निकांड में मृतकों को 10-10 लाख और घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का भी एलान किया है।

इस घटना की जांच का आदेश दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सतेंद्र जैन दिया है। जैन ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह एक दुखद घटना है जिसमें 9 लोगों की जान चली गई है जबकि 3 लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि घर के नीचे कपड़े का गोदाम था और ये सब देखने की जिम्मेदारी नगर निगम की है। इस बाबत जांच की जा रही है, जिसकी रिपोर्ट एसडीएम सात दिनों के अंदर देंगे।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किराड़ी इलाके लगी आग पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि बेहद दुखद खबर है। आग पर तो क़ाबू पा लिया गया, लेकिन इस अग्निकांड में 9 लोगों की जाने चली गई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारी सरकार घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं रखेगी। हर प्रकार से सहायता मुहैया कराएगी।

वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली हंसराज हंस ने अपने संसदीय क्षेत्र की किराडी विधानसभा लगी आग पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के किराडी विधानसभा में देर रात हृदय विदारक घटना घटित हुई। आग लगने से 9 लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि परिवार को इस दुःख से निपटने के लिए शक्ति प्रदान करे।

इन सबके बीच बाहरी दिल्ली के किराड़ी इलाके में दो मंजिला मकान में रविवार देररात को आग लगने से 9 लोगों की मौत पर सियासतदानों ने राजनीति शुरु कर दी है। इस घटना पर कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कड़ा प्रहार किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर कहा कि अभी सूचना मिली है कि किराड़ी में एक फैक्ट्री में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई है। सभी लोग पूर्वांचल के हैं। आखिकार लापरवाही के लिए जिम्मेवार दिल्ली सरकार या नगर निगम, कौन है? आगे उन्होंने कहा कि मेरी मांग है केजरीवाल सरकार प्रत्यके मतृक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करे।

Show comments
Share.
Exit mobile version