शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जगह-जगह हो रहे भूस्खलन से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है। शिमला-मंडी नेशनल हाईवे-205 पर सोलह मील नामक स्थान पर हाइवे का कुछ मीटर हिस्सा धंसने से यातायात ठप हो गया है। बीती रात भारी बारिश की वजह से न्यायिक अकादमी घण्डल में हाइवे का कुछ मीटर हिस्सा गिर गया। उस वक्त हाइवे पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी, अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। मंडी, बिलासपुर और कांगड़ा सहित निचले हिमाचल को इसी हाइवे से आवागमन रहता है। हाइवे के अवरुद्ध होने से ट्रैफिक को कालीहट्टी वैकल्पिक मार्ग से डाइवर्ट किया गया है। इस नेशनल हाइवे के

बाधित हो जाने से शिमला से मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा और कांगड़ा आने जाने वाले लोगों व वाहनों को 10 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करके वाया कालीहट्टी से होकर पहुंचना पड़ रहा है। भूस्खलन के बाद प्रशासन द्वारा बहाली का काम शुरू कर दिया गया है।

वहीं सोमवार को भी राजधानी शिमला के बयोलिया में एक मकान का डंगा भरभराकर गिर गया। भूस्खलन की इस घटना में मेहली-शोघी बाईपास कई घंटों तक अवरुद्ध रहा।

उधर, राज्य की उच्च पर्वत श्रखंलाओं पर बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार को लाहोैल-स्पीति की कुंजुम चोटी में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। मौेसम के इस मिजाज से पर्वतीय इलाकों में हल्की ठंड महसूस की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version