नई दिल्ली। बीजेपी आलाकमान ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली बुलाया है. आज सीएम जयराम दिल्ली जा रहे है. अचानक दिल्ली से आये बुलावे को लेकर हिमाचल की राजनीति गरमा गई है. सियासी गलियारों में अफवाहों का बाजार गर्म है. अफवाह है कि क्या गुजरात के बाद अब क्या हिमाचल प्रदेश की सियासत में निजाम बदलेंगे? वहीं, कांग्रेस खेमे की ओर से ये बयान आ रहा है कि बीजेपी हाइकमान सीएम जयराम को हटा रही है.

फिर दिल्ली जा रहे हैं हिमाचल के सीएम जयराम: गौरतलब है कि, बीते रविवार को ही सीएम जयराम टाकुर दिल्ली दौरा कर प्रदेश लौटे हैं. लेकिन अब एक बार फिर हाईकमान के बुलावे पर वो दिल्ली जा रहे हैं. सीएम जयराम के साथ उनके प्रधान निजी सचिव डा. आरएन बत्ता के भी जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में वो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज अपने दिल्ली कार्टक्रम के दौरान सीएम जयराम जेोपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं. दोनों के बीच उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके अलावा और कई मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है. खबर है कि सीएम जयराम कई और केन्द्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं.

छह महीने में बीजेपी ने बदले चार मुख्यमंत्री: बीजेपी ने बीते 6 महीने में चार सीएम बदल दिए हैं. गुजरात, उत्तराखंड, कर्नाटक और असम के सीएम बदले गये हैं. कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा हटाकर बीजेपी ने बीएस बोम्मई को सीएम बनाया. उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत को हटातक उनकी जगह पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाया गया है.

क्या अब हिमाचल की बारी: वहीं, असम में सर्बानंद सोनेवाल को हटाकर बीजेपी हाईकमान ने हिमंत बिस्व सरमा को मुख्यमंत्री बनाया. इसके अलावा गुजरात में भी विजय रूपाणी की जगह अब भूपेन्द्र पटेल को नया सीएम बनाया गया है. ऐसे में राजनीति गलियारों में तर्चा है कि क्या अब पार्टी हाईकमान एक बार सीएम बदल रही है. ऐसे में आने वाले समय में ही हिमाचल को लेकर बीजेपी हाईकमान क्या तय कर रही है ये तस्वीर साफ हो पाएगी.

Show comments
Share.
Exit mobile version