चंडीगढ़: चंडीगढ़ में सोमवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साझा हेलीपैड के निकट से एक जिंदा बम मिला। इस घटना को पुलिस की सुरक्षा में भारी चूक माना जा रहा है। जिस समय यह बम बरामद किया गया, उससे कुछ देर पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में रवाना हुए थे। चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के आवास के निकट स्थित राजेंद्रा पार्क में कॉमन हेलीपैड बनाया गया है। इस हेलीपैड पर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा राज्यपालों तथा बाहर से आने वाले वीवीआईपी के हेलीकॉप्टर लैंड करते हैं। सोमवार की शाम पार्क में घूम रहे एक व्यक्ति ने बमनुमा संदिग्ध वस्तु देखकर चंडीगढ़ पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को कब्जे में लिया। जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध वस्तु जिंदा बम है। जिस स्थान पर झाड़ियों में यह बम मिला है, वह मुख्यमंत्रियों तथा वीआईपी हेलीपैड के बेहद करीब थी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद चंडीगढ़, पंजाब तथा हरियाणा के आला पुलिस अधिकारी मौके पहुंच गए। पुलिस ने सेना के बम निरोधक दस्ते को बुलाकर बम वाले क्षेत्र को कवर करके बम को डिफ्यूज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version