कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट पर दो हेलीकॉप्टरों के हवा में टकराने से चार लोगों की मौत हो गयी। घटना में नौ लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गयी है। टकराने के वक्त एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतर रहा था। क्वींसलैंड के पुलिस निरीक्षक गैरी वॉरेल के अनुसार ब्रिस्बेन के दक्षिणी भाग पर स्थित समुद्र तट के ऊपर हवा में दो हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए। दोनों हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट के मुख्य बीच के ऊपर से गुजर रहे थे, इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया। हादसे के समय समुद्र तट पर भारी भीड़ थी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के पसंदीदा पर्यटन स्थलों में से एक गोल्ड कोस्ट पर छुट्टियों के दौरान काफी भीड़ रहती है। अधिकारियों के मुताबिक समुद्र तट पर घटना होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। बचाव दल व चिकित्सक किसी तरह वहां पहुंच सके। क्वींसलैंड एंबुलेंस सर्विस के मुताबिक दोनों हेलीकॉप्टरों में 13 लोग सवार थे। शेष नौ लोग जख्मी अवस्था में अस्पताल ले जाए गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। घायलों के चेहरे पर कांच के टुकड़े भी घुस गए। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेत की एक पट्टी पर मलबा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें जमीन पर कर्मचारी और आसपास के पानी में कई जहाज हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version