नई दिल्ली। एयर इंडिया ने लॉकडाउन के दूसरे चरण की समाप्ति के बाद उड़ान भरने का फैसला किया है। 4 मई से कुछ डमेस्टिक फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। इंटरनैशनल फ्लाइट की सेवा 1 जून से शुरू होगी जिसके लिए भी बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर सरकार लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाने का फैसला लेती है तो इसमें बदलाव संभव है।
लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल को समाप्त हुआ था। लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फिर से इसे बढ़ाने का फैसला किया और दूसरे चरण में इसे 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया।
लॉकडाउन के दोनों चरण में पूरे देश में विमान, ट्रेन, बस, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो, ओला, ऊबर कैब सुविधा समेत तमाम चीजें बंद हैं।
Show
comments