नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भोजनावकाश के बाद भी जब सत्तापक्ष-विपक्ष के बीच तकरार जारी रही तो बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

भोजना अवकाश के बाद जब सदन की बैठक शुरू हुई तो सत्तापक्ष और विपक्षी दल के सदस्य हंगामा और नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सदन में एक मंत्री के खिलाफ जिस प्रकार का व्यवहार किया गया, वह घोर निंदनीय है। पीठासीन अधिकारी ए. राजा ने सदन में हंगामा बढ़ता देख बैठक सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी।

इससे पूर्व, सुबह 11 बजे जब सदन की बैठक शुरु हुई तो प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी के एक सवाल का जवाब देने से पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वह कांग्रेस सदस्य द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर एक चुनावी सभा में की गई टिप्पणी की निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया वह अनुचित है।

उनके इतना कहते ही कांग्रेस, द्रविड़ मुनेकत्र कषगम (डीएमके) तृणमूल कांग्रेस, और अन्य विपक्षी दलों के सदस्य अपनी सीट से खड़े हो, केंद्रीय मंत्री के इस बयान की निंदा करने लगे। इसी बीच विपक्षी कांग्रेस के एक सदस्य आक्रामक ढंग से डॉ हर्षवर्धन के पास पहुंच गए । सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य भी लपक कर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंच गए।

सदन में उपजी इस स्थिति को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही दिन में एक बजे तक स्थगित करने की घोषणा की। इसके बाद सत्तापक्ष और विपक्षी सदस्य एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। दोबारा एक बजे जब सदन की बैठक शुरु होते ही हंगामा शुरु हो गया और बैठक दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

उल्लेखनीय है राहुल गांधी ने एक सभा में कहा था ‘छह महीने बाद नरेन्द्र मोदी घर से बाहर नही निकल पाएंगे, हिन्दुस्तान के युवा उनको ऐसे डंडे मारेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version