नई दिल्ली। लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गई। सत्रहवीं लोकसभा का शीतकालीन सत्र 18 नवम्बर से शुरू हुआ था जो शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया।
शुक्रवार को लोकसभा की बैठक शुरू होने के बाद विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। अध्यक्ष ओम बिरला ने कांग्रेस के सदस्यों की नारेबाजी के बीच इस सत्र में हुए कामकाज की जानकारी दी और इसके बाद उन्होंने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। बिरला ने बताया कि इस सत्र में सदन की कुल 20 बैठकें हुई और 28 घंटे 43 मिनट अतिरिक्त कामकाज हुआ। इस सत्र में कामकाज 116 प्रतिशत रहा।
Show
comments