– हाई पावर क्लोज सर्किट टीवी कैमरों के माध्यम से पल-पल की नजर रखी जाएगी
– मंदिर में आते हैं चीन, जापान, थाईलैंड, कोरिया, वियतनाम से पर्यटक

कुशीनगर।कुशीनगर स्थित विश्व प्रसिद्ध महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर जल्द ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सारनाथ स्थित मुख्यालय से लाइव जुड़ जाएगा। एएसआई ने यह कदम यहां के उत्खनित पुरावशेषों व 5वीं शदी की बुद्ध की शयनमुद्रा वाली प्रतिमा की सुरक्षा के लिए उठाया है।

विभाग हाई पावर क्लोज सर्किट टीवी कैमरों के माध्यम से परिसर में होने वाली हर हरकत पर नजर रखेगा। अवांछित हरकत पर विभाग क्विक एक्शन करेगा।

इसके लिए उत्खनित मंदिर परिसर में 18 अदद कैमरे फिट किए जा रहे हैं। इसके लिए इंटरप्रीटेशन सेंटर में कंट्रोल रूम निर्मित हो चुका है। सेटेलाइट के माध्यम से सभी कैमरे मंडल मुख्यालय सारनाथ से जुड़ जायेंगे। जहां बैठे कर्मचारी यहां की संपूर्ण गतिविधियों को लाइव देखेंगे और अद्यतन स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे।

इस बुद्ध मन्दिर में भारी संख्या में देश के विभिन्न हिस्सों सहित दुनिया के कई देशों थाईलैंड, जापान, चीन, कोरिया, म्यांमार, मलेशिया से पर्यटक आते हैं। सैलानियों से परिसर में घुसकर अवांछित तत्वों द्वारा दुर्व्यवहार करने, जबरन धनउगाही करने, सामान खरीदने को विवश करने, कर्मचारियों की मनमानी आदि की शिकायतें मिलती रही हैं। विभाग के इस कदम से ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी।

एएसआई के उप अंचल कुशीनगर के संरक्षण सहायक अविनाश चंद त्रिपाठी ने बताया कि बुद्ध मंदिर और मंडल मुख्यालय को वाई-फाई से जोड़ने का कार्य चल रहा है। कैमरे फिट हो गए हैं। पावर कनेक्शन का कार्य हो रहा है। इस कार्य से बुद्ध मंदिर के अंदर और बाहर परिसर में हो रही अवांछित गतिविधियों पर रोक लगेगी। मंडल मुख्यालय के अधिकारी भी हर गतिविधि को लाइव देख सकेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version