नई दिल्ली। दिल्ली स्थित देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स में आग लगने की घटना हुई है. एम्स के कन्वर्जेन्स ब्लॉक की नौवीं मंजिल पर आग लगी है. जिसे काबू में लिए जाने का काम किया जा रहा है.

कन्वर्जेन्स ब्लॉक में अधिकतर लैब्स और जांच करने के सेक्शन आदि हैं. ये एक डायग्नोस्टिक बिल्डिंग है जिसमें अलग-अलग काम की डायग्नोस्टिक लैब हैं, इसमें इन-बिल्ट ऑडिटोरियम भी है.

अभी तक आग लगने की घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. अच्छी बात ये रही है कि इससे किसी व्यक्ति के जान जाने की, जलने की या घायल होने की खबर नहीं मिली है.
तुरंत ही मौके पर फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां पहुंच गई हैं. जिनसे अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. मिली नई अपडेट के अनुसार आग को काबू में ले लिया गया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version