साहेबगंज। झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के अंतर्गत आने वाले रांगा थाना में पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. हमले में पत्थर, गुलेल और तीर के जरिए पुलिस पर निशाना साधा गया और उनकी जीप को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

बताया गया है कि पुलिस करीब रात को 12 बजे मानव तस्करी के एक मामले में आरोपी सावित्री कर्मकार को गिरफ्तार करने गई थी. अब गांव में मौजूद लोगों को पहले ही भनक लग गई थी कि पुलिस वाले आने वाले हैं. ऐसे में उनकी तरफ से भारी मात्रा में पत्थऱ और गुलेल जमा कर लिए गए थे.

अब जैसे ही थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइ प्रमोद टुडू, एसआइ भारती कुमारी, केस आइओ एएसआइ कमलजीत चौधरी मौके पर गए, उन पर ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया. वे इससे पहले की कोई एक्शन ले पाते, ग्रामीण उन पर भारी पड़ते दिखे और उन्हें मौके से भागना पड़ गया. कहा जा रहा है कि ग्रामीणों को पुलिस का यूं रात में आना ठीक नहीं लगा था, यहीं वजह थी उन्होंने ऐसी हिंसक प्रतिक्रिया दी.

बुधवार को रांगा थाना, बरहेट थाना ,कोटलपोखर थाना ,बरहरवा थाना, तीनपहाड़ थाना ने साथ मिलकर गांव जाने का फैसला किया. उनके साथ पुलिस का बड़ा बल रहा और सभी ने मिलकर गांव में दोबारा एंट्री ली. अब इस बार पुलिस ने अपनी जीप तो कब्जे में ले ली लेकिन जिन्हें पकड़ने आए थे, वो हाथ नहीं आ पाए. पुलिस को पूरा भरोसा है कि समय रहते आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Show comments
Share.
Exit mobile version