नई दिल्ली। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश और बर्फबारी की (Latest Weather Update) वजह से मैदानी इलाकों में ठंडक अब ज्यादा बढ़ने लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में शीतलहर (Cold Wave) की आशंका फिर से जताई गई है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को मौसम विभाग ने पारे में गिरावट की उम्मीद जताई है. इसके अलावा, लेह, जम्मू, श्रीनगर आदि शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. यह बीते दिन की तुलना में एक डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि आज बारिश नहीं होगी और कोहरा छाया रहेगा. उधर, चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर सकता है और अधिकतम तापमान 24 डिग्री तक जा सकता है. भोपाल में IMD ने बारिश की संभावना जताई है.

राजस्थान की राजधानी में आज मिनिमम टेम्प्रेचर के 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान के 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही आसमान में कोहरा छाया रहेगा. जम्मू की बात करें तो यहां सर्दी का सितम जारी रहेगा. मिनिमम टेम्प्रेचर में गिरावट दर्ज की जा सकती है. 6 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. लेह में भी आज पारे में गिरावट आ सकती है. मिनिमम टेम्प्रेचर माइनस 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम माइनस तीन डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

आपके शहर में आज कितना रह सकता है तापमान? (CityWise Temperature)

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 8.0 20.0
श्रीनगर -2.0 10.0
अहमदाबाद 13.0 27.0
भोपाल 13.0 24.0
चंडीगढ़ 7.0 23.0
देहरादून 7.0 19.0
जयपुर 12.0 23.0
चुरू 5.0 20.0
माउंट आबू 4.0 10.0
लखनऊ 12.0 15.0
गाजियाबाद 10.0 20.0
जम्मू 6.0 19.0
लेह -13.0 -3.0
पटना 13.0 21.0

लखनऊ में बुधवार को मिनिमम टेम्प्रेचर में कोई बदलाव नहीं आने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यहां मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. शहर में बारिश की संभावना जताई गई है. बिहार की राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के शिमला की बात करें तो मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, यहां आज मिनिमम टेम्प्रेचर 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है. श्रीनगर में तापमान माइनस दो डिग्री तक गिरने की आशंका जताई गई है. यहां अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Delhi Weather Update

इन हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, कई हिस्सों में आज बारिश हो सकती है. Skymetweather के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. इसके अलावा, पश्चिमी हिमालय पर बर्फबारी हो सकती है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में ठंडक के और बढ़ने की संभावना है. वहीं, गुजरात, बिहार, बंगाल में भी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के आसपास के हिस्सों पर लगातार बना हुआ है, जिसकी वजह से मौसम में बदलाव दर्ज किया गया है.

Show comments
Share.
Exit mobile version