Nagpur. महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बीजेपी की सक्रिय पदाधिकारी सना खान की मध्य प्रदेश के जबलपुर में हत्या कर दी गई है। वह पिछले आठ दिनों से लापता थी। सना हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमित ऊर्फ पप्पू साहू के नौकर जीतेंद्र गौड़ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने सना की हत्या कर शव हिरन नदी में फेंकने की बात कबूल कर ली है।
- जबलपुर का कुख्यात गुंडा अमित ऊर्फ पप्पू साहू फरार
इस मामले में आगे की जांच जबलपुर पुलिस कर रही है। नागपुर पुलिस ने इस खबर की पुष्टि की है। बीजेपी नेता सना खान एक अगस्त को अपने दोस्त अमित उर्फ पप्पू साहू से मिलने जबलपुर गई थीं। सना खान अमित के घर पर ही रह रही थीं। अमित और सना खान दोनों के बीच अच्छे रिश्ते थे। इसलिए पुलिस में कार्यरत अमित साहू की पत्नी को शक हो गया। सना 2 अगस्त से लापता थी। इसलिए उसकी मां ने मानकापूर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
Read This- महाराष्ट्र की बीजेपी नेता सना खान जबलपुर से लापता
सना खान की मां की शिकायत के बाद जब मानकापूर पुलिस टीम जबलपुर गई तो अमित साहू फरार हो गया था। उसने ढाबे पर ताला लगा दिया था। नौकर भी गायब हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच की और अमित के नौकर जितेंद्र गौड़ को गिरफ्तार कर लिया। अमित की कार की डिक्की में खून गिरा था। गौड़ ने कार की डिक्की साफ करने की बात स्वीकार की। उसने यह भी कहा कि सना के शव को हिरन नदी में फेंक दिया गया था। सना खान हत्याकांड का मामला जबलपुर थाने में दर्ज किया गया है और आरोपी जीतेंद्र को गोराबाजार-जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अब कुख्यात गुंडा अमित ऊर्फ पप्पू साहू की तलाश कर रही है।