नई दिल्ली। भारत में जनसंख्या का तेजी से बढ़ना एक चिंताजनक है। यूएन ने भी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि जल्द ही भारत, चीन को जनसंख्या के मामले में पछाड़ देगा।
इस चिंता पर नागालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन इमना ने मजेदार सुझाव दिया है। तेमजेन इमना ने कहा कि अगर जनसंख्या पर काबू पाना है तो मेरी तरह सिंगल रहना चाहिए। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि बढ़ती जनसंख्या को लेकर हमे और ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए और बच्चे पैदा करने के दूसरे विकल्पों पर भी विचार करना चाहिए।
अगर वो नहीं कर सकते हैं तो मेरी तरह सिंगल रहना चाहिए। हम साथ मिलकर सभी को अच्छा भविष्य देंगे। आप साथ आएं और मेरे साथ सिंगल रहने वाले आंदोलन में जुड़ जाएं। तेमजेन इमना का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।
Show
comments