रांची। रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक में हुये पिता-पुत्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में आरोपित चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। वह बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसके निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया बड़ा चाकू, चाकू को ले जाने में प्रयोग किया गया झोला, हत्या के वक्त चंदन कुमार द्वारा पहना हुआ खून लगा शर्ट और पेंट और हत्या से पूर्व मृतकों को खिलाई गई नशीली दवा बरामद किया गया है।

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्टेशन रोड रांची में ओवरब्रिज के समीप होटल शिवालिक के कमरा संख्या 201 में ठहरे पिता-पुत्र नागेश्वर मेहता और पुत्र अभिषेक मेहता की हत्या धारदार हथियार से गला रेत कर कर दी गई थी। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी अंशुमान कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया अनुसंधान के क्रम में फॉरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल का सूक्ष्म मुआयना कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किया गया। एसआईटी टीम की ओर से वैज्ञानिक अनुसंधान से संकलित साक्ष्य के आधार पर मृतक के होने वाले दमाद चंदन कुमार से गहराई से पूछताछ किए जाने पर 24 घंटे के अंदर कांड का खुलासा किया गया। चंदन कुमार ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसके निशानदेही पर हत्या में प्रयोग किया गया चाकू सहित अन्य सामान बरामद किए गए।

Show comments
Share.
Exit mobile version