श्रीनगर। केंद्र सरकार के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बुधवार को श्रीनगर के लाल चौक पहुंचे और वहां के स्थानीय लोगों से संक्षिप्त बातचीत की। इस दौरान उन्होंने वहां रुककर कुछ स्थानीय दुकानदारों से बातचीत की तथा उन्हें पेश आ रही समस्याओं के बारे में जाना। इस मौके पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में विकास को बढ़ावा देने के साथ ही संवाद के जरिए सकारात्मकता को बढ़ावा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर में बदलाव का एक बेहतर माहौल स्थापित करने के लिए काम कर रहे है। नकवी ने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर भेजा गया है।

केंद्रीय मंत्री विकास कार्यो को गति देने के लिए मंगलवार को श्रीनगर पहुंचे थे। वह श्रीनगर के कईं इलाकों में गए। इस दौरान उन्होंने अगले एक साल के दौरान केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के बच्चों के लिए एक लाख रुपये की छात्रवृत्ति देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर में रोजगार और शैक्षिक अवसरों के सृजन पर भी काम कर रही है।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने श्रीनगर के हारवन इलाके में एक स्कूली इमारत, एक जल संरक्षण परियोजना का नींव पत्थर रखा और श्रीनगर झेलम पुल व वन सुरक्षा बल के कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया। इसके अलावा दारा में 97.01 लाख रुपये की अनुमानित लागत से तैयार हाई स्कूल की इमारत का भी ई-उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने डल झील का भी दौरा किया। अपने इस दौरे में वह स्थानीय लोगों, पंचों-सरपंचों तथा केंद्र शासित प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिले और सभाओं को संबोधित किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version