नई दिल्ली। भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने एग्जिक्‍यूटिव, टेक्निकल और एजुकेशन ब्रांच के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) ऑफिसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट यानी joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन मोड से भारतीय नौसेना भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की लास्‍ट डेट 05 अक्टूबर निर्धारित है।

एग्जिक्‍यूटिव ब्रांच
जनरल ड्यूटी [GS(X)]/हाइड्रो कैडर] – 45 पद
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) – 04 पद
ऑब्जर्वर – 08 पद
पायलट – 15 पद
लॉजिस्टिक्स – 18 पद

एजुकेशन ब्रांच
एजुकेशन – 18 पद

टेक्निकल ब्रांच
इंजीनियरिंग (सामान्य सेवा) – 27 पद
विद्युत (सामान्य सेवा) – 34 पद
नेवल आर्किटेक्ट (NA) – 12 पद

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में न्‍यूनतम 60 प्रतिशत नंबरों के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरूरी है. पोस्‍ट के अनुसार निर्धारित योग्‍यताएं अलग अलग भी हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार पूरी जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.org पर विजिट करें. इंडियन नेवी SSC ऑफिसर कोर्स 22 जून से इंडियन नेवल एकेडमी (INA) एझिमाला, केरल में शुरू होगा.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

Show comments
Share.
Exit mobile version