खूँटी। जिले भर में विश्वकर्मा पूजा धूम है। सभी फैक्ट्री, दुकानें, गैरेज, बिजली विभाग, विजय कंस्ट्रक्शन, सीआरपीएफ 94 बटालियन परिसर आदि अनेक स्थानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई।
भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भूषण कड़िया मुंडा, तोरपा विधायक कोचे मुंडा, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्ण चौधरी, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव महतो उर्फ राजू आदि ने जिले वासियों को शुभकामनाएँ दी है।
इस दौरान सीआरपीएफ 94 बटालियन परिसर में कमांडेंट राधेश्याम सिंह ने सपत्नीक पूजा, हवन आदि अनुष्ठान किये। साथ ही, शस्त्रों और वाहनों की पूजा की गयी। इस अवसर पर बटालियन में वाहनों की साफ सफाई करने के बाद कतारबद्ध खड़ा कर सभी वाहनों का पूजा अर्चना किया गया। साथ ही शस्त्रों की भी पूजा की गई। साथ ही आज सीआरपीएफ बटालियन में भक्ति में गीतों की धुन पर भजन कार्यक्रम भी रखा गया। बटालियन के इस पूजा पंडाल में ऐसा लग रहा था कि मानो शस्त्र कला से ही सीआरपीएफ केवल निपुण नहीं है बल्कि इनकी सूर ताल और भक्तिमय अंदाज माहौल को ही बदल दिया था। अंतिम में भंडारा का आयोजन किया गया।
इधर, खूँटी के नेताजी चौक में मोटिया मजदूर संघ द्वारा भगवान विश्वकर्मा की विशाल प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। इसके लिए मजदूर संघ ने पंडाल का निर्माण कराया है। और सार्वजनिक विश्वकर्मा पूजा पर भक्तिमय छटा बिखेर दिया है। जिले में सभी और केवल धार्मिक गानों का धुन की गूंज चारों ओर गुंजायमान है।
शहर के बेला हाथी रोड स्थित विजय कंस्ट्रक्शन के हॉट मिक्सर प्लांट परिसर में रखकर पूजन अनुष्ठान किया गया। साथ ही कंपनी के कर्मी एवं मजदूरों को पूजा के अवसर पर गिफ्ट दिए गए तथा भंडारे का आयोजन किया गया था।