जम्मू कश्मीर में रोशनी एक्ट के नाम पर 25 हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ. अब इस घोटाले से जुड़े कई राजनेताओं, मंत्रियों, नौकरशाहों और व्यापारियों के नाम सामने आए हैं. ये सब कुछ एक कानून की आड़ में हुआ, जिसका नाम है रोशनी एक्ट. इस घोटाले की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है, जिसका आदेश हाई कोर्ट ने रोशनी एक्ट को असंवैधानिक करार देते हुए दिया था. ताकि 25 हजार करोड़ रुपए वाले. कश्मीर में अब तक के इस सबसे बड़े घोटाले को अंजाम देने वाले हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे शख्स का पता लगाकर. उसे कानूनी अंजाम तक पहुंचाया जा सके.
जम्मू कश्मीर के अब तक के सबसे बड़े 25 हजार करोड़ के रोशनी भूमि घोटाले के लिए हाई कोर्ट ने नेताओं और नौकरशाहों के लालच को सीधा जिम्मेदार ठहराया है. जम्मू-कश्मीर देश का शायद एकमात्र ऐसा प्रदेश होगा, जहां सरकारी जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जा हुआ. राजनेताओं और नौकरशाहों के प्रभाव में जमकर अतिक्रमण हुआ. इससे भी ज्यादा चिंता की बात ये रही कि सरकारी जमीनों पर हुए कब्जों को हटाने की बजाय सरकार की तरफ से ऐसे कानून बनाए गए, जिससे कब्जा करने वालों को ही जमीन का मालिक बना दिया गया.