मोदी सरकार केंद्र में बैठकर कई बड़े फैसले एक के बाद एक करके ले रही है। ऐसा ही एक बड़ा फैसला मोदी सरकार ने लिया है। इसमें ऐतिहासिक इमारतों से लेकर स्टेशन और शहरों के नामों में बदलाव भी शामिल है। इसी कड़ी में अब मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले के तहत अब नेहरू संग्रहालय का नाम भी बदला जाएगा।

मोदी सरकार के फैसले के मुताबिक अब नेहरू संग्रहालय को पीएम म्यूजियम के नाम से जाना जाएगा। खास बात यह है कि इस संग्रहालय में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की यादों को सहेजा जाएगा।

इसके साथ ही मोदी सरकार की ओर से नेहरु म्यूजिम का नाम बदल कर पीएम म्यूजियम किया जा रहा है। इस नए नाम और पहचान के साथ इस म्यूजियम का उद्घाटन 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर किया जाएगा। इस म्यूजियम का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

भाजपा के जीत पर मिठाई बांटी तो लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला, सरकार देगी 2 लाख मुआवजा

सभी प्रधानमंत्रियों को मिले मान्यता

पीएम मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के सांसदों से कहा कि एनडीए सरकार ने 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को स्वीकार करने के लिए यह कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यों को दिखाया गया है।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने सुनिश्चित किया है कि सभी प्रधानमंत्रियों के योगदान को मान्यता मिले।

बम धमाके से दहला बिहार का ये शहर !

बीआर अंबेडकर संग्रहालय का उद्घाटन

पीएम मोदी ने बीजेपी से बीआर अंबेडकर म्यूजियम जाने को भी कहा। बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी में 14 अप्रैल को बीआर अंबेडकर संग्रहालय का भी उद्घाटन किया जाना है।

पीएम मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के शीर्ष नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने नई दिल्ली में अंबेडकर केंद्र में संसदीय दल की बैठक में भाग लिया।

सही साबित हो रही इस बाबा की भविष्यवाणी, अगर ऐसा ही रहा तो पूरे दुनिया में मचेगी तबाही

बता दें कि बीजेपी की ओर से 6 अप्रैल से कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है। पार्टी के स्थापना दिवस से 14 अप्रैल तक एक हफ्ते से भी ज्यादा दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version