नई दिल्ली। निर्भया मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन ने पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी दाखिल कर चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी करने की मांग की है। पटियाला हाउस कोर्ट इस याचिका पर कल यानी सात फरवरी को सुनवाई करेगा।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कहा है कि अक्षय, मुकेश और विनय की दया याचिका राष्ट्रपति ने खारिज कर दी है।अभी किसी भी फोरम में किसी भी दोषी की कोई याचिका लंबित नहीं है, लिहाजा नया डेथ वारंट जारी किया जाए। इससे पहले 31 जनवरी को कोर्ट ने चारों दोषियों के डेथ वारंट पर रोक लगा दी थी। इस फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन हाईकोर्ट ने भी केंद्र सरकार की याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने कहा था कि चारों दोषियों को अलग-अलग फांसी नहीं दी जा सकती है। हाईकोर्ट ने चारों दोषियों को एक सप्ताह के अंदर कानूनी विकल्प आजमाने का निर्देश दिया था।

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। केंद्र की अपील पर सुप्रीम कोर्ट कल सात फरवरी को सुनवाई करेगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version