नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि पूरे देश में एनआरसी को लागू करने के लिए सरकार ने अभी कोई निर्णय नहीं किया है।

केंद्रीय गृहमंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को लोकसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में कहा कि अब तक सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर को तैयार करने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया है। राष्ट्रव्यापी एनआरसी के तौर-तरीकों के बारे में पूछे जाने वाले सवालों पर गृह मंत्रालय ने कहा ‘सवाल नहीं उठता है।’

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से संसद में पहली बार एनआरसी के मुद्दे पर आधिकारिक रूप से कहा गया है कि पूरे देश में नागरिकता रजिस्टर लागू करने के लिए उसने कोई फैसला नहीं किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version