नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में जीत के बाद अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नजर दूसरे राज्यों पर है. सीएम ममता और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस  की नजरें अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात पर हैं, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव  होने हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब बंगाल के बाद गुजरात में भी ‘खेला’ करने के मूड में हैं और इसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है.

प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृहराज्य में ममता बनर्जी की ये चुनावी दस्तक बहुत कुछ बयां करती है. ममता दीदी के पोस्टर अहमदाबाद के स्टेट ट्रांसपोर्ट बस स्टैंड पर लगाए गए हैं, जहां दिन के हजारों लोग आते जाते हैं. ऐसे में ममता का निशाना अब ईस्ट से वेस्ट की ओर आगे बढ़ रहा है. इन बैनरों को देखकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि ममता दीदी अब गुजरात के चुनावों में भी उतरने की तैयारी कर रहीं हैं.

अब तक गुजरात की राजनीति के लिए कहा जाता था कि यहां सिर्फ दो ही पक्ष चलते हैं बीजेपी और कांग्रेस. लेकिन इस बार चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने गुजरात की राजनीति में एंट्री कर दी है और अब टीएमसी भी एंट्री करने की तैयारी में है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version