महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के बुलढाणा ज़िले में एक कुएं से गर्म पानी आने का मामला सामने आया है जिससे कुएं और उसके मालिक की चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

बुलढाणा ज़िले के संग्रामपुर तहसील के अकोली नामक गांव में रहने वाले भानुदास सालुंकि के घर में उनका 40 फिट गहरा कुआं है जो उन्होंने 14-15 वर्ष पहले बनवाया था.

14 जुलाई को भानुदास ने अपने कुएं का पानी इस्तेमाल करने के लिए निकाला तो उन्हें झटका लगा, वह हैरान हुए कि कुंए का पानी इतना गर्म क्यों है. उन्होंने दोबारा कुएं से पानी रस्सी के सहारे खींचकर निकाला और उसे परखा तो वह भी गर्म था.

बस फिर क्या था, पूरे गांव में यह खबर हवा की तरह फैल गई. तहसील प्रशासन को भी इस खबर की भनक लगी और तसिलदार अपनी टीम के साथ कुएं के निरीक्षण के लिए पहुंच गए. उन्होंने भी पानी में हाथ डालकर चेक किया तो उन्हें भी अहसास हुआ कि कुएं से जो पानी निकाला जा रहा है वह काफी गर्म है.

ताज्जुब की बात है कि जिस कुंए से गर्म पानी निकल रहा है, उससे 15 से 20 फिट की दूरी पर दूसरा कुआं है जिसका पानी साधारण है. तहसीलदार ने दोनों कुएं के पानी के सैंपल जलगांव-जामोद की प्रयोगशाला में भेज दिए हैं, अब रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा कि कुएं के पानी के गर्म होने के पीछे क्या राज है.

भूलजल सर्वेक्षण विभाग विश्वास वालदे का कहना है कि तहसीलदार ने मुझे अकोली गांव के कुएं से निकल रहे गर्म पानी की सूचना दी. मैंने उन्हें कहा कि गर्म पानी आने वाले कुएं और पास के दूसरे कुएं के पानी के सैंपल जलगांव-जामोद में स्थित पानी की प्रयोगशाला में भेजिए. अब रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि क्या कारण है.

कुएं के मालिक भानुदास सोलंकी का कहना है कि पिछले 14 जुलाई से पानी अचानक गर्म आ रहा है. पानी इतना गर्म है कि नहाने के लिए उसमें ठंडा पानी मिलाना पड़ रहा है.

गांव की महिला का कहना है कि हम इस कुएं का पानी पीने के लिए इस्तेमाल करते थे, अचानक पानी गर्म आ रहा है जिससे हम और गांव के नागरिक भयभीत हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version