– मंदिर मॉडल का नया नक्शा संघ परिवार एवं विश्व हिन्दू परिषद को सौंपा गया

अयोध्या। अयोध्या में बनने वाले राममंदिर निर्माण के मौजूदा मॉडल में विश्व हिन्दू परिषद ने बदलाव करने का फैसला लिया है। मौजूदा मॉडल से अलग हटकर अब एक नया नक्शा तैयार करने में कई बदलाव किए जा रहे हैं। अब राम मंदिर 2 मंजिल के बजाय अब 3 मंजिल में होगा। गगनचुंबी मंदिर के नए मॉडल का नक्शा तैयार कर लिया गया है जिस पर ट्रस्ट अपनी मुहर लगा सकती है।

राम मंदिर के आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा ने राम मंदिर का नया नक्शा तैयार किया है जिसमें पुराने मॉडल को एक नया विस्तार दिया गया है। अब नए मॉडल में एक मंडप व एक मंजिला और बढ़ा करके इसे तीन मंजिला बनाया गया है। साथ ही इसके 33 फुट ऊंचे शिखर का भी विस्तार किया गया है। पिछले माह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने की तैयारी चल रही है। इसलिए गगनचुंबी राम मंदिर निर्माण की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। अहमदाबाद में मंदिर के मॉडल पर मंथन के बाद आर्किटेक्ट चंद्रकांत सोनपुरा ने मंदिर मॉडल को नया स्वरूप दिया है।

अयोध्या कार्यशाला के प्रभारी एवं वास्तुकार अन्नू भाई सोमपुरा ने ‘हिन्दुस्थान समाचार’ को बताया कि तैयार किए गए नए मंदिर मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं। मंदिर को एक मंजिला और बढ़ाया गया है। इसके साथ ही रंग मंडप, नित्य मंडप के अलावा एक मंडप और बनाया गया है। इसके शिखर को भी और ऊंचा किया गया है। धरातल से शिखर की ऊंचाई 128 फुट के स्थान पर 161 फीट की ऊंचाई कर दी गई है। अनु भाई सोनपुरा ने यह भी बताया कि मंदिर मॉडल का नया नक्शा संघ परिवार एवं विश्व हिंदू परिषद को सौंप दिया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version