एमपी। मध्य प्रदेश में स्कूल  इसी महीने 25 जुलाई से खुल जाएंगे. इसकी शुरुआत 11 वीं और 12 वीं क्लास से होगी. उसके बाद हालात देखते हुए आगे की क्लासेस शुरू की जाएंगी। सीएम शिवराज ने भोपाल में हुए एक कार्यक्रम में ये ऐलान किया.

भोपाल में सीएम शिवराज ने कहा हम 25 – 26 जुलाई से स्कूल खोलने जा रहे हैं. शुरू में 11 वीं और 12 वीं की क्लासेस शुरू की जाएंगी. अगर कोरोना के हालात इसी तरह काबू में रहे, तीसरी लहर नहीं आयी तो 15 अगस्त के बाद अन्य स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा. सब कुछ ठीक रहा तो छोटी क्लासेस भी शुरू की जा सकती हैं.

सीएम शिवराज ने कहा कोरोना संक्रमण से बचाव के सारे एहतियात बरते जाएंगे. गाइड लाइन और प्रोटोकॉल के तहत सिर्फ 50 फीसदी उपस्थिति के साथ स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा हमारे बच्चे स्कूल कॉलेज बंद होने से पढ़ नहीं पा रहे है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version