बरकट्ठा संवाददाता

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के वेलकपी पंचायत के पंचायत सचिव पर कर्तव्यहीनता का आरोप समाजसेवी सह शिक्षा विद चंद्रकांत पांडेय ने लगाते हुए उपायुक्त को आवेदन देकर इस पर निष्पक्ष जांच करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गई है। आवेदन में कहा गया है कि वर्तमान पंचायत सचिव के द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन ना करना एवं पांच पंचायत क्रमशः बरकट्ठा उत्तरी ,बरकट्ठा दक्षिणी,बेलकपी, चुगलामो, बरकनगंगो के पंचायत सचिव पद पर रहते हुए आम जनता के बीच तानाशाही वाला रवैया रखते हैं, एवं अपने साथ एक विकास कुमार नाम के व्यक्ति को रखते हैं। जो सारे सरकारी योजनाओं का दलाली करता है ।प्रधानमंत्री आवास योजना या कोई भी महत्वकांक्षी योजना हो उसमें आम जनता से खुलेआम जियो टैग या लाभुक के खाते में पैसा भेजने के नाम से मोटा रकम लेता है ।तभी किसी गरीब लाभुक का कार्य होता है। 2018 ईस्वी में गबन करने के आरोप में पंचायत सचिव पर रिकवरी कर के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया था, परंतु आज भी पंचायत सचिव के आचरण में भ्रष्टाचार एवं प्रधानमंत्री आवास में नाम जोड़ने के लिए गरीब जनता से मांग किया जा रहा है।

 

 

Show comments
Share.
Exit mobile version