नई दिल्ली। दुनियाभर में खतरा बन चुका कोरोना वायरस महामारी का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron variant) अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। भारत में दस्तक देने के बाद ओमीक्रोन देश के कई राज्यों में तेजी से पांव पसार रहा है। देश के कई हिस्सों में नए वेरिएंट के मरीज मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गई है।

 

जनवरी और फरवरी में नए वेरिएंट के मामलों में होगी वृद्धि!

राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमीक्रोन पहुंच चुका है। देशभर में ओमिक्रोन के अब तक 21 मरीज सामने आ चुके हैं। इस बीच तेलंगाना के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि राज्य और देश में भी जनवरी और फरवरी में नए COVID-19 वेरिएंट के मामलों की संख्या में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। ओमीक्रोन को लेकर चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि मृत्यु दर कम है, लेकिन हमें सावधान रहना चाहिए।

 

सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के राज्य निदेशक श्रीनिवास राव ने रविवार को समाचार एजेंसीसे बातचीत में कहा कि जैसा कि हमने दक्षिण अफ्रीका में देखा है, ओमीक्रोन वेरिएंट एक सप्ताह से 10 दिनों के भीतर 4 गुना की तीव्रता के साथ 16 गुना तक बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें बहुत सावधान रहना चाहिए।

 

अब तक 21 मामलों की पुष्टि

 

भारत में रविवार को कोविड-19 के ओमीक्रोन के 17 और मामले सामने आए जिनमें 9 मामले राजस्थान की राजधानी जयपुर में, 7 महाराष्ट्र के पुणे जिले में और एक मामला दिल्ली का है। इसके साथ ही देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या 21 हो गई है। जो लोग संक्रमित पाए गए हैं उनमें से अधिकतर हाल में अफ्रीकी देशों से आए हैं या इस तरह के लोगों के संपर्क में थे।

 

जनवरी-फरवरी में आ सकती है तीसरी लहर!

 

विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड-19 की तीसरी लहर जनवरी-फरवरी में आ सकती है। उन्होंने कहा कि यदि हर कोई मास्क पहनता है, तो इसे रोका जा सकता है। केंद्र सरकार के अनुसार जिन देशों को ‘खतरे’ वाले देशों की सूची में डाला गया है उनमें ब्रिटेन सहित यूरोपीय देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग, इजराइल शामिल हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version