नई दिल्‍ली. सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Prices) जारी कर दिए हैं. यूपी सहित कई राज्‍यों में तेल के दाम सस्‍ते हो गए हैं, जबकि पटना में 91 पैसे महंगा हुआ है.

https://swadeshtoday.com/if-money-is-stuck-in-sahara-india-then-contact-on-these-numbers/

सरकारी तेल कंपनियों ने आज भी दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. बावजूद इसके मुंबई में अब भी पेट्रोल सबसे महंगा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास बिक रहा है. मंगलवार को नोएडा, लखनऊ, जयपुर जैसे शहरों में तेल के दाम नीचे आए, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में और महंगा हो गया.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर

विज्ञापन

– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम

– गुरुग्राम में पेट्रोल 95.72 रुपये और डीजल 86.93 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– नोएडा में पेट्रोल 95.64 रुपये और डीजल 87.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 95.13 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– जयपुर में पेट्रोल 106.73 रुपये और डीजल 90.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 106.81 रुपये और डीजल 91.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खबर, कल तक कर लें ये काम वरना बड़ी मुसीबत में फंसेंगे

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा रेट

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version