नई दिल्‍ली। यूपी में विधानसभा चुनाव (Assembly Election in UP) का अंतिम चरण सोमवार को समाप्‍त हो रहा है और इसी के साथ तेल कंपनियों पर लगी लगाम भी खत्‍म हो जाएगी. इस बात के पूरे आसार हैं कि तेल कंपनियां मंगलवार सुबह से ही पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव (Change in Petrol Diesel rate) शुरू कर देंगी.

दरअसल, ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल के दाम 2008 के बाद सबसे ज्‍यादा महंगे हो चुके हैं. सोमवार सुबह ब्रेंट क्रूड (Brent crude) 139 डॉलर प्रति बैरल के भाव को भी पार कर गया, जो एक दिन में ही 10 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल है. हालांकि, यह बाद में थोड़ा नीचे आया लेकिन अब भी 130 डॉलर प्रति बैरल के आसपास टिका हुआ है. अब तेल कंपनियों पर भी कीमतें बढ़ाने का दबाव अपने पीक पर पहुंच चुका है.

 

कंपनियों पर कैसे बढ़ा इतना ज्‍यादा दबाव
सरकार ने 15 जून, 2017 के बाद तेल कीमतों में बदलाव को पूरी तरह बाजार पर निर्भर कर दिया है. इसका मतलब है कि ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड के भाव के सापेक्ष ही कंपनियां घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल के रेट तय करेंगी. लेकिन, असलियत ये है कि 5 राज्‍यों में चुनावों को देखते हुए सरकार के दबाव में कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ाए, जो चार महीने से स्थिर हैं. इस दौरान क्रूड के दाम करीब दोगुना बढ़ चुके हैं, जिससे पेट्रोलियम कंपनियों पर कीमतें बढ़ाने का दबाव काफी ज्‍यादा हो गया है.

कल से सरपट भगेगा तेल का रेट?
एनर्जी मार्केट और कमोडिटी एक्‍सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि भारतीय पेट्रोलियम कंपनियों का मार्जिन लगातार घटता जा रहा. चार महीने पहले वे जिस भाव पर क्रूड की खरीदारी करतीं थी, अब उससे दोगुनी कीमत चुकानी पड़ रही. अनुमान है कि पहले दिन से ही कंपनियां 50 पैसे से ज्‍यादा की बढ़ोतरी कर सकती हैं. यह सिलसिला लगातार कुछ दिन चला तो पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम 5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगे.

सरकार भी देगी झटका…वापस ले सकती है शुल्‍क कटौती
कुछ एक्‍सपर्ट ये भी अनुमान जता रहे कि कंपनियां अपने मार्जिन की भरपाई के लिए सरकार पर भी दबाव बना रहीं हैं. उनकी मांग है कि पिछले दिनों उत्‍पाद शुल्‍क में की गई कटौती को अब वापस लेने का समय आ गया है. चूंकि, सरकार पर भी चुनाव की ‘नैतिक जिम्‍मेदारी’ अब समाप्‍त हो रही है लिहाजा उसके पास भी उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती वापस लेने का पूरा मौका है.

अब…10 रुपये प्रति लीटर का लग सकता है झटका
अगर सरकार ने भी उत्‍पाद शुल्‍क कटौती खत्‍म करने का ऐलान किया तो पेट्रोल कीमतों में एकमुश्‍त 5 रुपये का इजाफा होगा. वहीं, कंपनियां भी धीरे-धीरे कीमतें बढ़ाकर अपने मार्जिन में 5 रुपये का इजाफा करती हैं तो कुल बढ़ोतरी 10 रुपये प्रति लीटर पहुंच जाएगी. हालांकि, डीजल पर सरकार ने 10 रुपया उत्‍पाद शुल्‍क घटाया जिसे पूरी तरह वापस लेने की ज्‍यादा संभावना नहीं है. इस पर भी 5 रुपये की कटौती होती है तो यहां भी कीमतें 10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएंगी.

ऐसा होता है तो…महंगाई की चौतरफा मार के लिए हो जाएं तैयार

  • पेट्रोल-डीजल महंगा होने से आपके लिए न सिर्फ वाहन चलाना महंगा हो जाएगा, बल्कि इसकी वजह से चौतरफा महंगाई की मार पड़नी शुरू हो जाएगी.
  • डीजल महंगा होने से माल ढुलाई पर असर पड़ेगा और सब्‍जी-फल सहित अन्‍य खाने-पीने की चीजें महंगी होती जाएंगी.
  • खुदरा महंगाई दर पहले ही 6 फीसदी के ऊपर पहुंच चुकी है, जो फरवरी और फिर मार्च से और रुलाएगी.
  • खाने के तेल की महंगाई भी और बढ़ जाएगी जिसका ज्‍यादातर आयात बाहर से होता है.

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 30 रुपये तक बढ़ौतरी, इस दिन से बढ़ेंगे रेट……

सलमान खान ने गुपचुप कर ली सोनाक्षी सिन्हा से शादी!

कोमा में पहुंचे Ranveer Singh, कुछ ऐसा हुआ हाल

झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में 35 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

स्टूडेंट्स को लगा झटका, नहीं रद्द होंगी CBSE-ICSE और स्टेट बोर्ड की 10वीं और 12वीं की फिजिकल परीक्षाएं

बड़ी खबर: झारखंड में पंचायत चुनाव को हरी झंडी

‘धोनी के संन्‍यास लेने तक सिर्फ कवर के रूप में मुझे इस्‍तेमाल किया गया’, क्रिकेटर ने लगाए गंभीर आरोप

LPG Price Hike: महंगा हो जाएगा खाना पकाना, दोगुनी होने वाली है रसोई गैस की कीमत; जानें कितनी बढ़ेगी कीमत

हर हफ्ते करें इन 6 चीजों का सेवन, तेजी से कम होगा वजन

फ्रिज में रखा रेस्टोरेंट का खाना खाने के बाद हुआ बीमार, काटने पड़े पैर, आप भी रहें सतर्क!

SBI कस्टमर्स फटाफट निपटाएं ये काम, वरना रुक सकते हैं बैंक से जुड़े कामकाज!

CBSE-ICSE और स्टेट बोर्ड की 10वीं और 12वीं की फिजिकल परीक्षाएं रद्द…

दुनिया में आ रही कोरोना जैसी एक और महामारी, बिल गेट्स की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन

कभी 6 अंकों का होता था ATM का पिन, फिर क्यों घटाकर कर दिए गए 4 नंबर ?

झारखंड में जारी हुआ येलो अलर्ट, आने वाले इन दो दिनों में होगी बारिश

आम आदमी को लगने वाला है बड़ा झटका, भारत में Petrol Diesel 5-6 रुपये लीटर महंगा!

DJ हुआ बंद तो घोड़ी पर बैठ कर थाने पहुंचा दूल्हा और पूरी बारात इसके बाद…

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Paytm ने आम आदमी से लेकर बड़े अमीरों को दिया जोर का झटका; जानें क्या हुआ?

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version