बरकट्ठा:- प्रखंड के शीलाडीह पंचायत में आगामी त्योहार होली,रामनवमी तथा शबे बरात को लेकर पंचायत भवन में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया नरेंद्र सिंह ने किया ।बैठक में त्योहारों पर पंचायत की परंपरा और व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर लोगों से आगामी त्यौहार में शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील की गई ।वही बैठक में मुखिया ने कहा त्योहार में जो भी हुड़दंग बाजी करेगा उसे चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं पूर्व मुख्य नजाम अंसारी ने कहा की पर्व त्यौहार भाईचारे के साथ मनाना चाहिए । गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने के लिए पर्व त्यौहार बने हैं। जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष कुदुस अंसारी ने कहा कि हम सभी दोनों समुदाय के लोग भाई चारे के साथ निभाते आए हैं और भविष्य में भी भाईचारा निभाते रहेंगे ।कभी किसी अनहोनी ना हो ऐसी हम सब ईश्वर से भगवान से प्रार्थना करेंगे ,और पर्व त्योहार शांति से मनाने का प्रयास करेंगे।बैठक में मुख्य रूप से मुखिया नरेंद्र सिंह,पूर्व मुखिया निजाम अंसारी, चंद्रशेखर सिंह,नंदलाल मंडल ,परमेश्वर साव,राजकुमार गिरी, अर्जुन पांडेय,श्याम किशोर सिंह, विजय नाथ शहदेव,मौलवी रमजान अली,नासिर अंसारी,कौसर अंसारी, आदि कई लोग उपस्थित थे।
Show
comments