नई दिल्ली।  देश में पेट्रोल और डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतें (Fuel Price) अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. अक्टूबर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें 2014 के बाद अपने उच्चतम स्तर पर हैं.  वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट 81 डॉलर प्रति बैरल के पार है. जिससे देश भर में भी ईंधन के दाम बढ़ने के साथ पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार थम नहीं रही है.

सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों के ताजा अपडेट्स के अनुसार, पेट्रोल की कीमत में आज (बुधवार) यानी 06 अक्टूबर को 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 102.94 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 108.96 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. डीजल की कीमत भी दिल्ली में 91.42 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 99.17 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर को छू गई है.

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर का नाम पेट्रोल     डीजल
दिल्ली 102.94   91.42
मुंबई 108.96   99.17
कोलकाता 103.65   94.53
चेन्नई 100.49   95.93

बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. अक्टूबर में एक हफ्ते से भी कम समय में पेट्रोल की कीमतों में पांचवीं वृद्धि हुई है. 24 सितंबर से अब तक डीजल की कीमत में 2 रुपये 80 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. जबकि पेट्रोल 28 सितंबर से अब तक 1 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है. इस महीने में अब तक सिर्फ एक दिन (04 अक्टूबर) पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

SMS से जानें अपने शहर में प्रति लीटर पेट्रोल-डीजल का दाम

आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Show comments
Share.
Exit mobile version