नई दिल्ली। सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी छोटे-छोटे ग्रुप्स में मंत्रियों से मुलाक़ात कर रहें हैं और उनसे सम्बंधित मंत्रालयों की समीक्षा भी कर रहें हैं.  आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह भी पीएम के साथ इस बैठक में रहेंगे.

कल (शनिवार) को धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, गजेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप पुरी के साथ उनसे सम्बंधित मंत्रालयों के कामों की समीक्षा करेंगे. इससे पहले वीके सिंह और अन्य मंत्री भी पीएम के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं.

इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां पर उनकी बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब सवा घंटे तक बैठक चली, दोपहर सवा बारह बजे यूपी सीएम प्रधानमंत्री आवास से बाहर आए

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी सरकार को कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी तैयारियों में जुट गई है.

सूत्रों की माने तो बंगाल में मिली हार और उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी चल रही है.

 

Show comments
Share.
Exit mobile version