Faridabad. सूरजकुंड स्थित राजहंस होटल में सोमवार से बीजेपी का दो दिवसीय क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद सम्मेलन शुरू हो रहा है, जिसके उद्घाटन के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे हैं। इसके उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश अमृत काल महोत्सव में विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष कर कहा, चार दशक तक कांग्रेस को समझ ही नहीं आया कि पंचायती राज व्यवस्था कितनी जरूरी है। आजादी के सात दशक बाद भी देश के 18000 गांव तक बिजली नहीं पहुंची थी। ग्रामीणों के घरों में नल तक जल नहीं पहुंच सका था। कांग्रेस राज में पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने के ठोस प्रयास कभी नहीं हुए। पीएम मोदी ने कहा, 2014 के बाद से बीजेपी ने पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने का काम शुरू किया। पिछले 9 वर्षों में देश में 30,000 से ज्यादा नए पंचायत घरों का निर्माण हुआ है। पिछले 9 वर्षों में किसानों के लिए बीज से लेकर खेत तक अनेक काम हुए। 50 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान भारत योजना से जुड़ चुके हैं।

पीएम मोदी ने कहा, जहां कमल का निशान है, वहां गरीब कल्याण है। जहां कमल का निशान है वहां गरीब की मदद है। जहां कमल का निशान है वहां हर इंसान की शान है। जहां कमल का निशान है, वहां किसी गरीब को भटकना नहीं पड़ता है। आपको अपने कार्य की पहचान इसी तरह की बनानी है। इसी तरह की हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए।
कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर सम्मेलन की जानकारी दी है। पंचायत लेवल पर बीजेपी को मजबूत करने के लिए यह सम्मेलन हो रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पहुंच चुके हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version