Sydney. ऑस्ट्रेलिया में एक टीचर को भारतीय छात्रा का अपमान करना भारी पड़ गया है। दरअसल उस टीचर ने 2021 में बिजनेस स्टडीज क्लास के दौरान भारतीयों को उबर ड्राइवर और डेलीवरू लोग बताया था। इसके बाद सिविल ट्रिब्यूनल ने अनुशासनात्मक चेतावनी और प्रशिक्षण दिया।

  • एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने भारतीय छात्रा से माफी मांगने स‎हित दी अनुशासनात्मक चेतावनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेम्स एंडरसन की कक्षा में पढ़ने वाले भारतीय मूल के एक पूर्व छात्र की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, न्यू साउथ वेल्स सिविल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने शिक्षा विभाग से छात्र से माफी मांगने को भी कहा है। क्रोनुल्ला हाई स्कूल के एंडरसन ने 3 मार्च, 2021 को कक्षा के लिए एक शैक्षिक यूट्यूब वीडियो चलाया था, जो 20 मिनट से अधिक समय तक चला, इसमें भारतीय मूल का एक प्रस्तुतकर्ता शामिल था। एंडरसन ने पहले प्रस्तुतकर्ता का मज़ाक उड़ाया कि सभी भारतीय उबर ड्राइवर और डेलीवरू लोग हैं, और उनकी सेवा खराब है। घटना पर स्कूल प्रिंसिपल की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट छात्रा और उसके माता-पिता ने ट्रिब्यूनल में शिकायत की।

Read This – अमेरिकन एयरलाइन में एक शख्स ने नशे की हालत में सहयात्री पर किया पेशाब

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छात्रा ने ट्रिब्यूनल में अपनी गवाही के दौरान कहा ‎कि जब वीडियो चल रहा था, तो मिस्टर एंडरसन मुस्कुराते हुए कई बार मेरी तरफ देख रहे थे और उस महिला और उसके उच्चारण पर मजाक कर रहे थे। मैं व्यथित और असहज थी कि एंडरसन वीडियो के दौरान मुझे देख रहे हैं और उन्होंने भारतीय प्रस्तुतकर्ता का मज़ाक उड़ाया, यह जानते हुए भी कि मैं भारतीय नस्ल की हूं। यह शर्मनाक और दुखदायी था। छात्र ने ट्रिब्यूनल को यह भी बताया कि कक्षा में एक अन्य छात्र द्वारा बार-बार वीडियो बंद करने के अनुरोध के बावजूद एंडरसन ने वीडियो चलाना जारी रखा।

हालां‎कि ‎शिक्षक एंडरसन ने प्रस्तुतकर्ता का मजाक उड़ाने से इनकार किया, लेकिन स्वीकार किया कि उनके बयान अनुचित और नस्लीय प्रकृति थे। उन्होंने ट्रिब्यूनल को बताया ‎कि उस दिन कक्षा में छात्रों की ओर से ऐसी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई, जिससे मुझे लगे कि छात्र परेशान थे। एंडरसन स्कूल में ही रहता है, लेकिन उसे पिछले सप्ताह ट्रिब्यूनल से अनुशासनात्मक चेतावनी और प्रशिक्षण दिया, इसमें छात्र की नस्लीय अपमान की शिकायत सही पाई गई।

Show comments
Share.
Exit mobile version