नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) बड़ी संख्या में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. 10वीं पास उम्मीदवार SSC GD Constable 2021 भर्ती के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गए हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार वेबसाइट पर अथवा अपने मोबाइल फोन पर ‘UMANG App’ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) समेत अन्‍य सुरक्षा बलों में कुल 25271 रिक्तियां जारी की गई हैं. इसके लिए नोटिफिकेशन 17 जुलाई को जारी किया गया था जबकि आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 31 जुलाई निर्धारित है.

भर्ती के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को पहले टियर 1 लिखित परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. परीक्षा की डेट्स सितंबर में जारी की जाएंगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अन्‍य जानकारी जैसे वेतन, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करें.

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Show comments
Share.
Exit mobile version