नई दिल्ली। डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गनाइज़ेशन (DRDO) ने इंस्टिट्यूट ऑफ न्‍यूक्लियर मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज़ (INMAS) में रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्‍छुक उम्‍मीदवार रिसर्च एसोसिएट (RA) और जूनियर रीसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. उम्‍मीदवार पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में चेक करके आवेदन करें.

आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 24 सितंबर है. रिसर्च एसोसिएट के 04 और जूनियर रिसर्च फेलो के 06 पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है. चयनित उम्‍मीदवारों को पदानुसार क्रमश: 54,000/- रुपये महीने और 31,000/- रुपये महीने का स्‍टापेंड दिया जाएगा. उम्‍मीदवार DRDO के नियमानुसार HRA पाने के भी पात्र होंगे. टेन्‍योर का समय पदानुसार क्रमश: 2 साल और 5 साल निर्धारित है.

रिसर्च एसोसिएट पद के लिए उम्‍मीदवार के पास संबंधित विषय में PHD होनी अनिवार्य है. जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए मास्‍टर्स की डिग्री धारक और NET/GATE क्‍वालिफाइड उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. अधिकतम आयुसीमा पदानुसार क्रमश: 35 वर्ष और 28 वर्ष है. हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का भी प्रावधान है. अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

Show comments
Share.
Exit mobile version