नई दिल्ली। सूत्रों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। अफगानिस्तान और पीओके की घटनाओं के बाद सुरक्षा के मामले पर कश्मीर में सिक्योरिटी ग्रिड की अहम बैठक होगी। बताया जा रहा है कि आज श्रीनगर सिक्योरिटी ग्रिड की अहम बैठक होगी। बैठक में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, चीफ सेक्रेटरी, गृह सचिव, डीजीपी, सीआईडी, आईबी, रॉ और आर्मी के अधिकारी शामिल होंगे।

बता दें कि, पिछले दिनों PoK के रास्ते आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, तकरीबन दो दर्जन आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। आतंकियों ने कश्मीर और पुंछ के रास्ते घुसपैठ की कोशिश की थी। हालांकि, सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। लेकिन कुछ इंटेलीजेंस इनपुट के अनुसार कुछेक आतंकियों के घुसपैठ की आशंका भी जताई जा रही है।

आतंकियों को Neutralize करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं के बेहद कमज़ोर पड़ने और हो रहे विकास से आतंकी सरगना और ISI के बीच बेचैनी बढी हुई है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी कश्मीर को डिस्टर्ब करने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version