नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने निर्भया मामले के दोषियों की फांसी में हो रहे विलंब को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाकर जावड़ेकर पूरे देश को गुमराह कर रहे हैं। यह सभी जानते हैं कि दिल्ली की पुलिस और कानून-व्यवस्था किसके पास है।
सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पूरा देश जानता है कि दिल्ली की पुलिस एवं कानून-व्यवस्था केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के पास है। केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर द्वारा निर्भया के दोषियों की फांसी में हो रहे विलंब का आरोप केजरीवाल सरकार पर मढ़ना देश को गुमराह करने जैसा है। इसके लिए जावड़ेकर को देश से माफी मांगनी चाहिए।
जावड़ेकर ने कहा था कि निर्भया के दोषियों को फांसी देने में हो रहे विलंब के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा था कि पिछले ढाई साल में दिल्ली सरकार ने दोषियों को दया याचिका दाखिल करने के लिए नोटिस क्यों नहीं दिया?
Show
comments