मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री पद के लिए टैक्स सेवा के प्रमुख मिखाइल मिशुस्तिन के नाम का प्रस्ताव रखा है। मिशुस्तिन देश के अगले प्रधानमंत्री हो सकते हैं।
53 वर्षीय मिशुस्तिन की नियुक्ति का प्रस्ताव दमित्रि मेदवेदेव के इस्तीफे के बाद आया है। मिशुस्तिन को एक सप्ताह के अंदर रूस की संसद में इस नियुक्ति को मंजूर करवाना होगा।
दरअसल, दमित्रि मेदवेदेव ने बुधवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल के काम से संतुष्ट नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2012 से मेदवेदेव लगातार प्रधानमंत्री के पद पर कार्यरत थे। दमित्री मेदवेदेव 2008 से 2012 तक राष्ट्रपति का पद भी संभाल चुके हैं।
Show
comments