पुलिस ने डोडा जिले को आंतकवाद मुक्त घोषित किया
अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाए में आर्मी और पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है। अनंतनाग जिले के खुलचोहर इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए आतंकियों में एक लश्कर-ए-तैयबा का डिस्ट्रिक्ट कमांडर और एक हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर मसूद शामिल था। डीजीपी ने कहा कि जम्मू जोन का डोडा जिला एक बार फिर आंतकवाद मुक्त हो गया है।
आतंकियों की एके-47 राइफल और 2 पिस्टल भी बरामद हो गई हैं। सिक्योरिटी फोर्सेज ने रविवार रात 11 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। सोमवार सुबह 4 बजे एनकाउंटर शुरू हो गया।
29 दिन में 17 एनकाउंटर, 49 आतंकी मारे गए
इससे पहले 26 जून को पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकी ढेर कर दिए थे। इस महीने 17 एनकाउंटर में अब तक 49 आतंकी मारे जा चुके हैं।