कराची। पाकिस्तान के कराची स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में आतंकी हमला हुआ। दो लोगों की मौत की खबर है। लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हमलावर एक गाड़ी से बिल्डिंग के बाहर पहुंचे थे और इसके बाद पार्किंग में दाखिल हो गए।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक हमलावर यूनीफॉर्म में थे। आतंकियों ने ऐसे कपड़े पहने थे जो आम तौर पर पुलिसवाले पहनते हैं।

जैसे ही फायरिंग की आवाज आई, अफतातफरी मच गई। जिसको जो जगह मिली, वह वहां छिप गया। इसके बाद पाक के सुरक्षाबल भी हरकत में आए। जानकारी के मुताबिक इसके बाद एक्सचेंज में घुसे दो आतंकियों को मार गिराया गया। कुछ देर बाद दो और आतंकी भी मार गिराए गए।

अभी भी इमारत में मौजूद हैं कुछ आतंकी। पाक के न्यूज चैनल जियो न्यूज के मुताबिक अभी भी कुछ आतंकी बिल्डिंग के अंदर मौजूद हैं। पाक के सुरक्षाबलों ने पूरी इमारत को घेर लिया है। आसपास की बिल्डिंगों पर स्लाइनपर्स भी तैनात किए हैं।

इमारत की पिछले गेट से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। मेन गेट को सील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पहला कारोबारी दिन होने के कारण काफी लोग एक्सचेंज में मौजूद थे। जियो न्यूज के मुताबिक इमारत में दाखिल हुए 4 हमलावरों को मार गिराया गया है। इसमें से एक हमलावर को गेट पर मारा गया, जबकि तीन को स्टॉक एक्सचेंज के अंदर मारा गया।

हमलावर एक गाड़ी से बिल्डिंग के बाहर पहुंचे थे और इसके बाद पार्किंग में दाखिल हो गए।

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक इमारत में कुल चार आतंकी हमले में शामिल थे जिन्हें मार गिराया गया हैः पाक मीडिया

इमारत में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। स्टॉट एक्सचेंज की इमारत के अलावा आसपास की बिल्डिंगों में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दो आतंकी पार्किंग में दाखिल हुए थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version