नई दिल्ली। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने जामिया हिंसा मामले में गिरफ्तार शरजील इमाम को 3 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मंगलवार को शरजील की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी। पुलिस ने उसे चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहिना कौर की कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 3 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने आज ही साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें शरजील इमाम पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया गया है। शरजील को शाहीन बाग में आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में बिहार से गिरफ्तार किया गया था। पिछली 12 फरवरी को शाहीन बाग में आपत्तिजनक भाषण देने के मामले में शरजील इमाम को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पुलिस के मुताबिक जामिया हिंसा की जांच के दौरान एक आरोपी ने कहा कि उसने शरजील इमाम के भाषण से प्रभावित होकर हिंसा को अंजाम दिया।

Show comments
Share.
Exit mobile version