– अब एशिया और ओलंपिक प्रतियोगिताओं में अधिक पदक हासिल कर सकेगा भारत: केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल-2019 को दिल्ली विधानसभा में सोमवार को पारित हो गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल-2019 पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि इसके पास होने के बाद अब चीन की तुलना में भारत का एशिया और ओलंपिक प्रतियोगिता में अधिक पदक हासिल करने का सपना साकार हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि इस बिल के माध्यम से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा मिलेंगी। यह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पूरे देश में मक्का और मदीना (स्पोर्ट्स एस्पिरेंट्स के लिए) जैसी होगी। इस मौके पर विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा कि चाइना को एक साल 70 मेडल मिले। हमारे देश को अब तक 28 मेडल मिले। क्या हमारे युवाओं में कमी है? कमी सरकारी व्यवस्था में रह जाती है। यह बिल कोई कागज़ का टुकड़ा नहीं है। ये युवाओं का सपना है।

विधानसभा का दो दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार को वंदे मातरम के गायन के साथ शुरू हो गया। सदन शुरू होते ही विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने गंदे पानी की आपूर्ति का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल और विजेंद्र गुप्ता के बीच नोंक-झोंक भी हुई। विपक्षी विधायकों ने हंगामा किया और सदन से वॉकआउट कर दिया।

क्या होंगे फायदे
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बिल 2019 बिल पास होने से खिलाड़ियों को नौकरी के लिए किसी और डिग्री लेने की आवश्यकता नहीं होगी। खेलों में उनके प्रदर्शन के आधार पर ही डिग्री मिल सकेगी। इसमें डिप्लोमा से लेकर रिसर्च तक की पढ़ाई होगी। छह महीने से 2 साल तक के कोर्स होंगे। इस यूनिवर्सिटी में दिल्ली के सभी आईटीआई और पालिटेक्निक सेंटर को शामिल किया जाएगा। इस यूनिवर्सिटी से स्कूल स्तर से बच्चे स्किल बेस्ड कोर्स करने को प्रेरित होंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के युवाओं को उद्योगों की जरूरत व नौकरी के हिसाब से तैयार करने के लिए दिल्ली में स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की थी।

Show comments
Share.
Exit mobile version