नई दिल्ली। एयर इंडिया का मालिकाना हक टाटा समूह के हाथ में जाने की खबर कई वेबसाइट्स में छपने के बाद सरकार की तरफ से बयान आया कि ​फिलहाल इस पर फैसला नहीं लिया गया है.

इन खबरों के बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि टाटा समूह अपनी 150वीं एनिवर्सरी के मौके पर लोगों को कार जीतने का मौका दे रहा है. ऐसा कहने वाले लोग टाटा के लोगो वाली कुछ वेबसाइट्स के लिंक भी शेयर कर रहे हैं.

एक फेसबुक यूजर ने ऐसी ही एक वेबसाइट ‘6gz.org/’ का लिंक शेयर करते हुए लिखा, “Tata Groups. 150th Anniversary Celebration!! सभी लोग भाग लें. टाटा ग्रुप सदा से राष्ट्रवादी उद्योग पति पूर्ण भारतीय, स्वदेशी समूह हे. टाटा राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करता हे. जय श्री राम https://6gz.org/?1633024028246#1633050213496”.

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

जांच पड़ताल के बाद हमने पाया कि टाटा समूह कार जीतने का मौका देने वाली कोई योजना नहीं चला रहा है. टाटा का लोगो इस्तेमाल करके बनाई गई एक-जैसी दिखने वाली कुछ फर्जी वेबसाइट्स के जरिये भ्रम फैलाया जा रहा है. ऐसी वेबसाइट्स के जरिये साइबर ठगी करने वाले लोग आम लोगों की निजी जानकारियां चुराते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं.

क्या है सच्चाई

टाटा समूह ने 1 अक्टूबर 2021 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी कि वो मुफ्त कार जीतने का मौका देने वाली कोई प्रमोशनल एक्टिविटी नहीं चला रही है. साथ ही, कंपनी ने लोगों से ये भी गुजारिश की कि वे सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे ‘6gz.org/’ वेबसाइट के लिंक पर क्लिक न करें.

Show comments
Share.
Exit mobile version