रांची। प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र चैधरी बगान,हरमू रोड,रांची में पितृ पक्ष श्राद्ध के अवसर  पर ब्रह्मा भोजन व आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर ब्रह्मा कुमारी निर्मला बहन ने कहा कि हमारे पूर्वज जो इस धरा परअपना-अपना पार्ट अदाकर गये एवं उन्होंने हमें श्रेष्ठ बनने की व्यवहारिक रूप में जो कला सिखाई उन्हीं की यादगार में हम पितृ पक्ष के रूप में प्रति वर्ष मनाया करते हैं। सच्चे अर्थों में पित्रों को पिण्ड देने का आध्यात्मिक रहस्य यही कहेंगे कि उन्होंने हमें जो श्रेष्ठ चरित्रवान, निःस्वार्थ प्यार, भ्रातृत्व भावना, परोपकार, निरहंकरिता, सदाचार आदि-आदि सद्गुणों को अपने जीवन में उतारने की प्रेरणा दी उसे हम अपने व्यवहारिक रूप में लायें। वे आत्मायें तभी खुश हो पायेंगे जब उनके बताये रास्तों का अनुसरण कर उन जैसा बनने का कर्तब्य करेंगे। वास्तव में पितृ या पूर्वज ईश्वर की संतान हैं वो सृष्टि के फाउण्डेशन में बैठकर सृष्टि को शक्ति दे रहें हैं। वर्तमान में वे शरीर में नहीं हैं लेकिन उन्होंने शरीर के द्वारा बहुत त्याग तपस्या की हुई है। इस अवसर पर परम पितृ प्रजा पिता ब्रह्मा तथा अन्य दिव्य नयी सृष्टि की आधार मूर्त आत्माओं के निमित्त ब्रह्माभोजन का आयोजन किया गया जिसे स भी ने स्वीकार किया। कार्यक्रम में मंगलपाण्डेय भी उपस्थित थे। ब्रह्मा कुमारी निर्मला बहन ने उनके साथ पूर्वजों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Show comments
Share.
Exit mobile version