-कोलंबकर की जगह एनसीपी के पाटील प्रोटेम स्पीकर नियुक्त
– कांग्रेस ने की उपमुख्यमंत्री पद की मांग

मुंबई। उद्धव ठाकरे के नेतृत्ववाली शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार शनिवार को राज्य विधानसभा में विश्वास मत का प्रस्ताव पेश करेगी। सदन के संचालन के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक दिलीप वलसे पाटील को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस उपमुख्यमंत्री पद की मांग पर अड़ गयी है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं एनसीपी नेता अजीत पवार ने शुक्रवार को बताया कि इस समय उनकी प्राथमिकता सरकार के विश्वासमत हासिल करने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री पद का निपटारा भी कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 23 नवम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रोटेम स्पीकर के लिए भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर समेत छह वरिष्ठ विधायकों के नाम राजभवन को भेजे थे। इसके बाद राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया था। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन महाविकास आघाड़ी के नेता उद्धव ठाकरे के गुरुवार (28 नवम्बर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्यपाल ने कोलंबकर की जगह दिलीप वलसे पाटील को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। बदली राजनीतिक परिस्थितियों में महाविकास आघाड़ी ने प्रोटेम स्पीकर बदलने की मांग की थी। इसके बाद राज्यपाल ने एनसीपी के वरिष्ठ विधायक दिलीप वलसे पाटील को इस पद पर नियुक्त किया है।
भाजपा ने महाविकास आघाड़ी की इस मांग का जोरदार विरोध किया था। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यदि महाविकास आघाड़ी के पास बहुमत है तो उसे प्रोटेम स्पीकर के तौर पर कालिदास कोलंबकर से डरने की जरूरत नहीं थी।
बताया जा रहा है कि महाविकास आघाड़ी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। महाविकास आघाड़ी को डर था कि प्रोटेम स्पीकर के पद पर रहते हुए भाजपा विधायक कोलंबकर नई सरकार का खेल बिगाड़ सकते हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के साथ ही उपमुख्यमंत्री का पद भी चाहती है। गठबंधन के घटकदलों की बुधवार देर रात हुई बैठक में यह तय हुआ था कि सरकार में एक ही उपमुख्यमंत्री होगा, जो एनसीपी का होगा। जबकि विधानसभा अध्यक्ष का पद कांग्रेस और उपाध्यक्ष का पद एनसीपी को देने का निर्णय लिया गया था। कांग्रेस अब इस निर्णय का विरोध कर रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version