देहरादून। चारधाम सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर गुरुवार को जमकर बर्फबारी हुई। ​चमोली जिले में दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। बारिश और बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट के बाद हाड़ कंपाने वाली ठंड शुरू हो गई। ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 108) सुक्की टॉप से गंगोत्री तक भारी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध रहा। मार्ग बंद होने से लोगों को परेशान उठानी पड़ रही। बीआरओ के जवान यहां यातायात बहाली के प्रयास में जुटे हैं।

बदरीनाथ समेत जोशीमठ विकासखंड की सभी पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक चुकी हैं। जबकि औली के ऊपरी भाग में भी जमकर बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी से पहाड़ों में कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है। बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, सतोपंथ, स्वर्गारोहणी, कुंवारीपास ,स्वर्णशिखर चिनाप में बर्फबारी का सिलसिला जारी है।

केदारनाथ में भारी बर्फबारी के कारण पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। राजधानी देहरादून में सुबह रुक-रुक कर बारिश हुई। दिनभर बादल छाए रहे। मसूरी में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। नैनीताल में बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।

Show comments
Share.
Exit mobile version